लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नोएडा पुलिस की वीरगाथा आपने शायद ही सुनी हो लेकिन हम जो तस्वीरें आपको दिखाने जा रहे हैं उससे आप भी कई बार परेशान हुए होंगे। बीते कुछ दिनों से देर रात तक चलने वाले रिस्तरां और ढाबों पर पुलिस नकेल कस रही है लेकिन ताजा मामला नोएडा सेक्टर 15 का है जहां रात करीब 11 बजे पुलिस ने ढावा संचालकों पर डंडे बरसाए। लेकिन एक दूसरी तस्वीर ये भी है कि जब उसी जगह पर ठीक दो मिनट बाद लोगों के बीछ झगड़ा हो गया तो पुलिस आसपास भी नहीं दिखी।