दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में एक सफाई कर्मचारी की मौत हो गई। सफाई कर्मचारी सीवर की सफाई करने के लिए सीवर में उतरा था जबकि उसके तीन और साथियों की तबियत बिगड़ गई जिनका इलाज चल रहा है। पिछले दो महीनों में दिल्ली के अलग अलग इलाकों में नौ सफाई कर्मचारियों की सीवर में उतरने से मौत हो चुकी है, फिर भी अबतक दिल्ली सरकार ने सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए हैं।