लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बुधवार देर रात ये खबर आई थी कि दिल्ली में एक पब मालिक ने खुद को गलती से गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अब इस घटना का वीडियो सामने आ गया है। ये वीडियो उसी पब में लगे सीसीटीवी कैमरे का है। खुद को गलती से गोली मारनेवाले पब मालिक नासिर के दोस्तों के बयान के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। मृतक नासिर के दोस्तों ने बताया कि वो एक रूसी खेल खेल रहे थे जिसका नाम है ‘रशियन रोलेट’। ‘रशियन रोलेट’ एक घातक खेल है जिसमें खिलाड़ी रिवॉल्वर का सिलेंडर घुमाता है और बंदूक को अपनी कनपटी पर रखकर ट्रिगर खींचता है।