दिल वालों की कही जानेवाली दिल्ली में एक ऐसा हादसा हुआ है जो न सिर्फ शर्मसार करता है बल्कि दिल को दहला भी देता है। दिल्ली के गांधी नगर इलाके में पिता-पुत्र ने मिलकर एक कुत्ते की बेरहमी से हत्या कर दी। कुत्ते के मुंह में सरिया डाला और फिर उसके सिर पर ऐसा वार किया कि कुत्ता मौके पर ही मर गया।