दिल्ली के कालिंदी कुंज इलाके के पास बने रोहिंग्या कैंप में आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया। आग लगने की वजहों का पता अबतक नहीं चल सका है। कालिंदी कुंज के पास बने इस रोहिंग्या कैंप में आग लगने से लोगों का सब सामान जलकर रखा हो गया। गनीमत ये रही कि किसी की जान नहीं गई। फिलहाल कुछ एनजीओ मदद के लिए आगे आए हैं। आस-पास के लोगों ने भी खाने-पीने की चीजें मुहैया कराई।