सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को नीट के नतीजों का ऐलान करने को कहा है। कोर्ट ने कहा है कि हर हाल में 26 जून से पहले नतीजों का एलान हो जाना चाहिए। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ के.के. अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि ये निर्णय बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि मेडिकल की सीट रद्द नहीं की जा सकती।