कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद संदीप दीक्षित के बयान को लेकर एक बार फिर से राजनीतिक बवाल पैदा हो गया है। कांग्रेस ने खुद को संदीप दीक्षित के बयान से अलग कर लिया है। कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी संदीप दीक्षित के बयानों से इत्तेफाक नहीं रखती। वहीं इस बयान से बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ एक और हथियार मिल गया है। केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि संदीप दीक्षित के बयान पर सोनिया गांधी माफी मांगें। संदीप दीक्षित ने सेना प्रमुख के बयानों को लेकर कहा था कि उनके स्टेटमेंट “सड़क के गुंडे” जैसे होते हैं।