रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में देश की जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने हरियाणा हिंसा का जिक्र किए बगैर कहा कि 'आस्था के नाम पर, कानून हाथ में लेने का किसी को भी अधिकार नहीं है। वहीं जब अमर उजाला की टीम जनता के बीच पहुंची, उनके मन की बात जानने के लिए तो आइए सुनते हैं हरियाणा हिंसा पर जनता की क्या राय है।