भारत की तरह अब चीन भी शौचालय निर्माण और साफ-सफाई में नई क्रांति लाने की राह पर है। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने देश में 'शौचालय क्रांति' पर गंभीरता दिखाने का आदेश दिया है। देखिए इस रिपोर्ट में आखिर क्या है चीन की ‘शौचालय क्रांति’ और क्यों महसूस हुई इसकी जरूरत।