चीन एक बार फिर धमकियां देने लगा है। इस बार वजह वियतनाम बना है। दरअसल वियतनाम ने भारत को अपनी सीमा में आने वाले साउथ चाइना सी में तेल एवं गैस क्षेत्र में निवेश के लिए न्यौता दिया है। आइए बताते हैं आखिर भारत को वियतनाम की ओर से मिले इस निमंत्रण से चीन क्यों बौखला गया है।