आज करियर प्लस के इस बुलेटिन में हम आपको जानकारी दे रहे हैं ओइनाम बेमबेम देवी को दिए जा रहे अर्जुन पुरस्कार की, माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई के दौरान पर्वतारोही उली स्टैक की मृत्यु की, जानेंगे केंद्र सरकार द्वारा स्पष्ट किया गए आधार कार्ड को अनिवार्य करने के कारण के बारे में, होंगी कुछ जानकारियां लेटेस्ट सरकारी जॉब्स के बारे में और आज की हमारी शख्सियत हैं मल्लिकार्जुन खड़गे।