करियर प्लस के इस बुलेटिन में जानकारी देंगे सुपर सोनिक मिसाइल ब्रह्मोस के सफल परीक्षण की, भारत द्वारा जीती गई संयुक्त राष्ट्र की दो सहायक इकाइयों के चुनाव जीतने की, जानेंगे एल एंड टी और हानवा टेकविन के द्वारा साथ मिलकर बनाई जा रही सेल्फ प्रोपेल्ड होवित्जर गन के बारे में और होंगी कुछ जानकारियां लेटेस्ट सरकारी जॉब्स के बारे में और आज की हमारी शख्सियत हैं पी वी सिंधु।