देश के घर-घर तक दूध पहुंचाने का 70 साल पहले वर्गीस कुरियन ने सपना देखा था इस सपने को हकीकत में गुजरात की धरती पर उतारा गुजरात से। ये पूरे देश में फैला और धीरे-धीरे ‘अमूल- द टेस्ट ऑफ इंडिया’ बन गया। देश में इस श्वेत क्रांति को लाने वाले थे वर्गीज कुरियन, भारत के सबसे बड़े फूड ब्रांड बन चुके अमूल के संस्थापक थे। आइए जानते हैं देश के ‘मिल्क मैन’ की पूरी कहानी।