पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्म लेने वाले अरिजीत की गिनती आज सिनेमा जगत के टॉप गायकों में होती है। करियर की शुरुआत में रियलिटी शो में हार की शक्ल देखने वाले अरिजीत आज चंद मिनट की परफॉर्मेंस के करोड़ों रुपये लेते हैं। करिश्माई करियर के साथ ही अरिजीत अपनी निजी जिंदगी के चलते भी कई दफा चर्चा में रह चुके हैं।