लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
नए साल के पहले दिन अजुर्न रामपाल की फिल्म ‘नेल पॉलिश’ में लोगों ने उनका कमाल देखा। कमाल वैसे अर्जुन अपने करियर में शुरू से करते रहे हैं। अगस्त में बड़े परदे पर अभिनय के बीस साल पूरे कर रहे अर्जुन ने अपने कुछ चुनिंदा किरदारो के बारे में ये बेबाक बातचीत की है ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक पंकज शुक्ल से, हमारे खास कार्यक्रम शुक्ल पक्ष विद पंकज शुक्ल में।