लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
जोधपुर सेंट्रल जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद सलमान खान मुंबई पहुंचे और अपनी रूटीन लाइफ शुरू कर दी। रविवार की रात सलमान खान फिल्म रेस-3 के अपने को-स्टार साकिब सलीम की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए। इस पार्टी में सलमान खान और फिल्म की पूरी कास्ट भी पहुंची थी। वहीं रविवार रात जहां सलमान ने पार्टी की तो दिन उन्होंने एक स्कूल के एनुअल फंक्शन में बिताया। सोशल मीडिया पर सलमान खान का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे बच्चों के साथ बैठे बातें कर रहे हैं और दिलचस्प ये है कि वो अपने नन्हे दोस्तों से आइसक्रीम मांग रहे हैं।