अलीगढ़, सिटीलाइट, सिमरन और शाहिद जैसी दिल को छूनेवाली फिल्मों के लेखक अपूर्व असरानी इन दिनों बेहद दर्दनाक बीमारी से जूझ रहे हैं। अपूर्व ने अपनी इस दर्दनाक बीमारी के बारे में विस्तार से अपनी फेसबुक पोस्ट में बताया। आपको याद दिला दें कि अपूर्व वहीं लेखक हैं जिनका विवाद फिल्म सिमरन के लिए अभिनेत्री कंगना रनौट और निर्देशक हंसल मेहता से हुआ था।