आज अगर राह चलते भी ‘भल्लाल देव’ का नाम कानों को छू जाए तो राणा दग्गुबाती की शक्ल आखों के सामने तैरने लगती है। फिल्म ‘बाहुबली’ में प्रभास यानी ‘बाहुबली’ के भाई‘भल्लाल देव’ की भूमिका में जो राणा डग्गुबती ने अदाकारी दिखाई वो शानदार थी और यहीं से राणा दग्गुबाती को असली फेम भी मिला। इस बीते पूर्ण विराम तक तो राणा दग्गुबाती के बारे में सभी जानते हैं लेकिन आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में आपको राणा दग्गुबाती के और भी करीब ले जाएंगे और उनसे जुड़ी कई खास बातें बताएंगे। देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट।