इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। लेकिन, जो दो फिल्में इस बार रिलीज हो रही हैं, उनके किरदारों का क्रेज हिंदुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में है। पहली फिल्म है काला, जिसमें पहली बार रजनीकांत और नाना पाटेकर एक साथ दिखाई देंगे और इन्हीं के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना दमखम दिखाने लौट रहे हैं जुरासिक पार्क के खतरनाक डायनासोर, इस सीरीज की पांचवी फिल्म जुरासिक वर्ल्ड: फालेन किंगडम में। बता रहे हैं इन फिल्मों की खासियत के बारे में अमर उजाला टीवी संवाददाता पुनीत सिंह।