अमर उजाला टीवी के वीकली फिल्म रिव्यू में इस बार देखिए रणबीर कपूर की संजू और हॉलीवूड फिल्म एस्केप प्लान 2 का रिव्यू। रणबीर कपूर की फिल्म संजय दत्त के जीवन के कुछ चौंकाने वाले किस्से सामने लेकर आई है। फिल्म में रणबीर कपूर और विकी कौशल की ऐक्टिंग की जबर्दस्त तारीफ हो रही है। और, एस्केप प्लान तो है ही इस हफ्ते का एक्शन थ्रिल डोज। देखिए मिले हैं कितने स्टार्स इन दोनों को अमर उजाला टीवी के वीकली फिल्म रिव्यू में।