मशहूर अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी की चर्चे हर ज़ुबान पर हैं। बातें उनके को स्टार ईशान खट्टर की भी खूब हो रही हैं। दोनों की फिल्म धड़क इस सीजन की हॉट फिल्म है। तो अमर उजाला टीवी ने ख़ास मुलाक़ात की इन दोनों सितारों से और दोनों ने ही दिल खोलकर बताया कि कैसे बनी शशांक खेतान के डायरेक्शन में बनी फिल्म धड़क। धड़क सुपरहिट मराठी फिल्म सैराट की ऑफीशियल रीमेक है।