आसपास हों दर्जनों गर्भवती महिलाएं और इनमें मां भी शामिल हो। जी हां, मुंबई में ऐसी ही एक गोद भराई की रस्म हुई, जिसमें जवान ‘बेटे’ ने ‘मां’ के गर्भवती होने पर खूब मस्ती की। दरअसल ये मामला है फिल्म बधाई हो के एक इवेंट का जिसमें नीना गुप्ता अपने किरदार के गेटअप में पहुंची, देखिए फिर क्या हुआ?