इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की सबसे हिट फिल्म मानी जाने वाली बाहुबली की भव्यता आप भूले नहीं होंगे। तो अब उसी भव्यता को फील करने का मौका आपके पास भी है। जी हां, दरअसल फिल्म में दिखाए गए माहिष्मती साम्राज्य को करीब से देखने का और वहां घूमने का मौका आपको मिल सकता, लेकिन कैसे, ये जानने के लिए देखिए हमारी ये रिपोर्ट।