लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लक्स गोल्डन रोज अवॉर्ड में बॉलीवुड की सारी पारियां रेड कार्पेट पर उतर आईं। आलिया को अवॉर्ड नाइट में 'वर्सटाइल ब्यूटी ऑफ द ईयर' का टाइटल मिला। कैटरीना कैफ के 'कैरिज्मैटिक ब्यूटी ऑफ द ईयर' का अवॉर्ड दिया गया। इसके अलावा करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, जैक्लीन फर्नांडिस, यामी गौतम, भूमि पेडनेकर, श्रीदेवी, जूही चावला, तापसी पन्नू, टीवी स्टार्स में मौनी रॉय, नुसरत भरूचा ने शिरकत की। हालांकि लाइमलाइट लूटनेवाली आलिया और कटरीना अपनी ड्रेस को लेकर थोड़ी अनकम्फर्टेबल दिखी।