दो सुपरहिट गानों के बाद डायरेक्टर मिलन लूथरिया ने अपनी अगली फिल्म "बादशाहो" का डॉयलॉग ट्रेलर रिलीज किया है। फिल्म के सारे मुख्य किरदारों को इसमें उनकी पंच लाइन्स के साथ पेश किया गया है। ट्रेलर देखकर पता चलता है कि सबसे जानदार डॉयलॉग्स इस फिल्म में अजय देवगन के ही हिस्से आने वाले हैं।रिलीज से पहले यहां देखिए "बादशाहो" की असली कहानी ।