'सेलिब्रेशन क्लब' में रखी गई श्रीदेवी की पार्थिव देह के अंतिम दर्शन के बाद यहीं से उनकी अंतिम यात्रा निकली। उनकी इस अंतिम यात्रा में जिस ट्रक में उनके पार्थिव शरीर को ले जाया गया, उसमें अर्जुन कपूर, बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर समते तमाम परिवार के लोग मौजूद रहे। साथ ही श्रीदेवी के इस अंतिम सफर में ट्रक के साथ उनके हजारों फैंस भी चलते नजर आए।