ओम पुरी...एक ऐसा नाम जिससे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के दर्शक वाकिफ हैं। भारतीय आर्ट फिल्मों से निकलकर मेन स्ट्रीम सिनेमा को अपनी दमदार अदाकारी से चमकाने वाले ओमपुरी का आज जन्मदिन है। जितनी शोहरत उनकी बॉलीवुड में थी उतनी ही हॉलीवुड में भी। आइए आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनकी बदौलत उन्हें ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड द ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर से नवाजा गया। ये सम्मान पाने वाले वो इकलौते भारतीय कलाकार हैं....