एक ऐसी खबर से, जिसे सुनने के बाद शायद आप सुपर 30 के लीड हीरो ऋतिक रोशन के लिए कोई नया नाम ढूंढना शुरू कर दें। ये तो आप जानते ही हैं कि टाइगर श्रॉफ बॊलीवुड में ग्रीक गॊड के नाम से जाने जानेवाले रितिक रोशन को अपना गुरु मानते हैं। लेकिन, दोनों की फिल्म साथ साथ बनना शुरू हो, उससे पहले ही हो गया है कुछ ऐसा कि दोनों के रिश्ते बिगड़ते बिगड़ते बचे। क्या है ये पूरा मामला,आइये देखते हैं।