विवादों के लिए मशहूर टीवी शो बिग बॉस से जुड़े सबसे बड़े राज से पर्दा उठा गया है। जब से बिग बॉस ने टीवी स्क्रीन पर दस्तक दी थी तभी से ये राज बरकरार था कि आकिर बिग बॉस कौन है, कौन बिग बॉस बनकर सभी कंटेस्टेंट्स को आदेश देता है? लेकिन अब ये राज, राज नहीं रहा। इससे पर्दा उठ गया है। देखिए ये रिपोर्ट।