बॉलीवुड के सबसे फिट दिखने वाले और सबसे ज्यादा फैन्स बटोरने वाले सितारों को तो सब जानते हैं। लेकिन, क्या आपको पता है कि इस समय भारतीय टेलीविजन के पांच सबसे महंगे और सबसे ज्यादा फैन्स वाले सितारे कौन से हैं? अमर उजाला टीवी की इस खास पेशकश में देखिए, टेली ट्यूब के वो पांच सुपर स्टार्स, जिन पर पूरी इंडस्ट्री निछावर है।