बॉलीवुड में कपिल शर्मा ने बहुत कम समय में जो पहचान बनाई वो किसी भी स्ट्रगलर के लिए आसान बात नहीं थी। लेकिन, कामयाबी का भूत कपिल के सिर कुछ इस कदर चढ़ा कि कपिल शर्मा शराब के आदी हो गए। अब हालत ये है लोगों को कुछ पता नहीं होता कि कपिल कब, कहां और किससे क्या बर्ताव कर बैठेंगे। आइए दिखाते हैं आपको इस बाइपोलर डिसऑर्डर की इनसाइड स्टोरी।