हाल ही में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स इन्फीनिटी वॉर' देखने कई बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स जुहू पीवीआर पहुंचे। यहां कैटरीना कैफ अपनी बहन और एक मिस्ट्री ब्वॉय के साथ पहुंची, जो बेहद ही कूल मूड में नजर आईं। इनके अलावा बोनी कपूर भी छोटी बेटी खुशी और अंशुला कपूर के साथ फिल्म देखने पहुंचे थे। उनके साथ ईशान खट्टर, संजय कपूर की बेटी शनाया और बेटा जहान कपूर भी साथ थे।