मोस्ट अवेडेट साइंस फिक्शन फिल्म और फिल्म रोबोट का सीक्वेल 2.0 जिसमें एक बार फिर रोबोट बने नजर आएंगे सुपरस्टार रजनीकांत और एलियन विलेन के खतरनाक लुक में दिखेंगे अक्षय कुमार। 2.0 की मेकिंग का वीडियो रिलीज किया गया है। एक मिनट 46 सेकेंड के इस रोलर कोस्टर राइड जैसे वीडियो में आपको सेट से लेकर मेकअप और एक्शन सीन्स की शूटिंग तक के हर वो पल दिखेंगे जो फिल्म 2.0 की शूटिंग के दौरान हुए।