गीतकार मनोज मुंतशिर और गायक अंकित तिवारी का सुपर डुपर हिट गाना, 'गलियां' तो आपको याद ही होगा। इस जोड़ी ने अब फिल्म 'अय्यारी' के लिए एक मेलोडियस सॉन्ग तैयार किया है, याद है। सुनिए ये गाना और कमेंट बॉक्स में बताइए कि इस बारे में आपका क्या सोचना है। फिल्म 'अय्यारी' के निर्देशक हैं, वेडनेसडे, बेबी, एम एस धोनी जैसी फिल्में बना चुके नीरज पांडे। 'अय्यारी' 9 फरवरी को पूरे देश में रिलीज हो रही है।