मशहूर गीतकार और शायर मनोज मुंतशिर ने वैलेंटाइंस डे से पहले मोहब्बत के एक ऐसे एहसास को अमर उजाला टीवी के दर्शकों के साथ साझा किया है, जिसे उन्होंने ताजा ताजा ही लिखा है। आप भी सुनिए ये नई नवेली नज्म और उठाइए उस एहसास से परदा, जो इसे सुनकर आपके भीतर कौंधेगा।