फिल्म के हीरो अक्षय कुमार हों तो एडीटिंग टेबल ये खिलाड़ी कुमार तमाम खेल दिखाता है। उनके साथ काम करने वाला हर हीरो या हीरोइन इस बात को लेकर इनसेक्योर रहता है कि अक्षय की कैंची उनके रोल पर चलनी ही चलनी है। लेकिन, 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही फिल्म गोल्ड का मामला अलग है। नागिन बनकर छोटे परदे पर तहलका मचाने वाली मौनी रॉय ने खिलाड़ी कुमार को ऐसी घुट्टी पिलाई है कि एडीटिंग टेबल पर माहौल ही बदला बदला सा दिखने लगा है। देखिए हमारा ये स्कूप।