इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर तीन अलग अलग तरह की फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। टीन एजर्स के लिए इस हफ्ते का तोहफा है मशहूर फिल्म फैनाटास्टिक बीस्ट्स की अगली कड़ी। स्टार्स की बजाय सिर्फ कंटेंट देखने वालों के लिए आ रही है पीहू। और सनी देओल का अब तक का बिल्कुल अलग किरदार दिखेगा फिल्म मोहल्ला अस्सी में। देखिए अमर उजाला डॉट कॉम के वीकली प्रिव्यू में इस हफ्ते रिलीज़ हो रही फिल्मों की कहानियां और इनकी खासियतों के बारे में।