लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की फैमिली जोधपुर पहुंच चुकी है। 30 नवंबर को ‘निकयांका’ की हल्दी है और उसके बाद दो दिसंबर को प्रियंका-निक हिंदू और क्रिश्चियन रिवाजों से शादी करेंगे। जहां इन दोनों की शादी होनी है आपको उस उम्मेद भवन की सैर कराते हैं। वीडियो में आप जिस आलीशान इमारत को देख रहे हैं वो राजस्थान के जोधपुर का उम्मेद भवन है। इसी राजशाही भवन में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी होनी है।