लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
बॉलीवुड की कई फिल्मों काम कर चुकें पाकिस्तान के एक्टर अली जफर अपने ऊपर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली वहीं की एक सिंगर के खिलाफ नोटिस भेज दिया है। अली जफर ने आरोप लगाने वाली सिंगर से माफी मांगने या फिर 10 करोड़ रुपये हर्जाना भरने की मांग की है। बता दें कि गायिका ने ये आरोप अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखकर बयां किए थे। इतना ही नहीं पाकिस्तानी सिंगर के बाद कई महिलाएं एक के बाद एक अली जफर पर आरोप लगान लगे थे।