बिग बॉस से सबकी अटेंशन ग्रैप करने वाले पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि दोनों पिछले सात साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों की 27 फरवरी, 2014 को सगाई हुई थी और उन्होंने लिव-इन रिलेशनशिप में रहना शुरू कर दिया था। बिग बॉस के बाद पायल रोहतगी और रेसलर संग्राम सिंह अपने हॉट फोटोशूट के लिए भी चर्चाओं में आए थे। हैदराबाद में जन्मी पायल अपनी बोल्ड अदाओं के कारण कई बार चर्चा में रहती हैं। पायल 'तौबा-तौबा', 'वेलेंटाइन्स नाइट', 'ढोल' और '36 चाइना टाउन' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।