बॉलीवुड एक्टर सीताराम पांचाल का गुरुवार सुबह निधन हो गया। सीताराम पांचाल 54 साल के थे और किडनी और फेफड़े के कैंसर से पीड़ित थे। पिछले 10 महीने से उनकी हालत बेदह खराब थी। सीताराम ने साल 1994 में हिंदी फिल्म बैंडिट क्वीन से फिल्मों में शुरुआत की। सीताराम पांचाल ने ‘पीपली लाइव’, ‘पान सिंह तोमर’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’ और ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।