शाहरुख खान की कई फिल्मों के प्रोड्यूसर और उनके करीबी माने जानेवाला करीम मोरानी अब पुलिस की हिरासत में हैं। करीम मोरानी ने हैदराबाद पुलिस के सामने सरेंडर किया। करीम मोरानी पर रेप का एक केस चल रहा है और इसी केस में करीम मोरानी ने सरेंडर किया। करीम मोरानी पर दिल्ली की एक महिला ने रेप का मामला दर्ज कराया था।