अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘TOILET: EK PREM KATHA’ को उम्मीदों के हिसाब से ओपनिंग नहीं मिली। रिलीज के पहले दिन सिर्फ 35 फीसदी दर्शक इसे देखने सिनेमाघरों में पहुंचे। हालांकि लोगों ने फिल्म के आइडिया की सराहना की और कहा कि फिल्म एक सोशल मैसेज देती है जिसकी हमारे समाज को जरूरत है। फिल्म में अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है।