आलिया भट्ट की फिल्म राजा का ट्रेलर रिलीज हो गया है । फिल्म में आलिया भट्ट भारतीय जासूस का किरदार निभा रही हैं जिसे पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए काम करना पड़ता है. । फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प लग रही है और 'राजी' को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है । मेघना ने इससे पहले 'तलवार' फिल्म डायरेक्ट की थी. आलिया वैसे भी जब से फिल्म इंडस्ट्री में आई हैं वे अलग-अलग तरह के किरदार कर रही हैं जिसमें 'हाईवे' और 'उड़ता पंजाब' में उन्होंने लीक से हटकर काम किया था । इस बार भी वे कुछ ऐसे ही अंदाज में नजर आ रही हैं. 'राजी' का ट्रेलर वाकई काफई दिलचस्प है और इसमें आलिया की मम्मी सोनी राजदान भी नजर आएंगी।