बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे गाहे बगाहे सुर्खियों में आ ही जाती है। इस बार वजह बनी है उनकी एक इंस्टाग्राम पोस्ट जिसमें वो अपने दोस्त के साथ समंदर किनारे बैठी हैं, बिकिनी पहनी है और हाथ में वाइन का गिलास है। ट्रोल आर्मी को न जाने इस तस्वीर में ऐसा क्या दिखा कि राधिका को अपने निशाने पर ले लिया और फिर राधिका ने जब मोर्चा संभाला तो दिया मुंहतोड़ जवाब।