इम्तियाज अली एक लेडी पुलिस अफसर की जिंदगी पर वेब सीरीज बना रहे हैं। ईरॉस नाउ स्वरा भास्कर को लेडी दबंग बनाने का एलान कर चुका है। लेकिन, सबसे बड़ा एलान जो इस सीजन का है वो ये कि सीनियर इंस्पेक्टर शिवानी शिवाजी रॉय भी बड़े पर्दे पर लौट रही है। नाम से नहीं पहचान हो तो इनका काम बता देते हैं। ये वो इंस्पेक्टर हैं जिन्होंने बच्चों की तस्करी के सबसे बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था और नाम मिला था, मर्दानी।