बीते शुक्रवार को सिनेमाघरों में पहुंची सैफ अली खान की फिल्म ‘कालाकांडी’ ने ऐसा कांड कर दिया है कि अब प्रोड्यूसर्स अपना सिर पकड़कर बैठे हैं। ‘कालाकांडी’ ने चार दिन में महज तीन करोड़ की कमाई की है। और तो और ये लगातार पांचवां साल है जब सैफ अली खान की मूवी फ्लॉप हुई यानी बीते पांच साल से सैफ एक अदद हिट मूवी के लिए तरस गए हैं।