सलमान खान एक ऐसा नाम जिसका नाम ही फिल्म को हिट करवाने के लिए काफी होता है। उनका ये जादू फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी शोज में भी सिर चढ़ कर बोलता है। सलमान के फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है कि कब वो सलमान को टीवी पर देख पायंगे। सलमान का जादू दरअसल है क्या, देखिए इस ख़ास रिपोर्ट में।