सपना चौधरी को डांस और गाने गाते हुए तो हम सभी ने देखा है लेकिन क्या आपको पता है कि उन्होंने हाल ही में बिग बॉस के घर में एक फाइट की है। अरे-अरे परेशान मत होइए ये फाइट बिग बॉस के घर में शुरू हुए नए खेल 'सुल्तानी अखाड़ा' का हिस्सा है। इस अखाड़े की पहली फाइट सपना चौधरी और आर्शी खान के बीच हुई। देखिए, सपना चौधरी ने इस फाइट में क्या हाल किया आर्शी खान का सिर्फ अमर उजाला टीवी की खास रिपोर्ट में