बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर एशिया के सबसे कामुक इंसान बन गए हैं। शाहिद ने ब्रिटिश सिंगर जैन मलिक को पछाड़ते हुए ये ताज अपने नाम किया। साल 2017 शाहिद के लिए काफी अच्छा रहा। इसी साल शाहिद को फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में की गई दमदार एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला। यूरोप की नंबर वन मैगजीन के इस पोल में जहां शाहिद नंबर वन बने तो बॉलीवुड के ग्रीक गॉड रितिक रोशन दूसरे पायदन पर हैं।